newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। (संचित कुमार, एकलव्य बाण समाचार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू से जिला बिजनौर को छूट देने का कदम घातक ना हो जाए। लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता ना होकर सरकारी नियम तोड़ने की इच्छा ज्यादा दिखाई दे रही है।

सरकार द्वारा लॉकडाउन हटा कर बाजार खुलने के लिए सुबह 7:00 से शाम 7:00 तक की छूट प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त सप्ताह में केवल 5 दिन ही कार्य होगा। शनिवार एवं रविवार को कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा, परंतु शायद यह गाइडलाइन लोग पढ़ नहीं पाए अथवा पढ़ कर उसको नजरअंदाज कर रहे हैं। पहले दिन जिले में अधिकतर प्रत्येक स्थान पर ज्यादातर बाजार सुबह 7:00 से पहले खुले और रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहे। शायद सभी में कोरोना का भय समाप्त हो गया है। आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहने के मद्देनजर सरकार द्वारा बाजारों को खोलने का फैसला किया गया, परंतु उसके लिए भी एक समय सीमा निर्धारित की गई। इसका पालन हमें स्वयं करना होगा। इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है, क्योंकि प्रशासन द्वारा इस संबंध में कठोरता ना बरतने के कारण लोग भयमुक्त हो रहे हैं, जो कि बहुत खतरनाक है।

प्रशासन करे सख्ती, तो बनेगी बात- प्रशासन को संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इस संबंध में उचित कार्यवाही करनी चाहिए। लोगों को जागरूक करना चाहिए कि अभी कोरोना से लंबी लड़ाई लड़नी है, जब तक वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण ना हो जाए, तब तक कोरोना का खतरा बरकरार है। अस्पतालों में एड़ियां रगड़ने से बेहतर है कि कोरोना से बचाव सुनिश्चित किया जाए।

खुद करें नियम का पालन- अभी की परिस्थितियों को देखते हुए लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन के सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। लोगों को चाहिए कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें एवं कुछ समय के लिए आर्थिक गतिविधियां आवश्यकतानुसार करें क्योंकि जान है तो जहान है।

Posted in , ,

Leave a comment