newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। चार्ज को लेकर दो ग्राम विकास अधिकारियों में आपस में विवाद हो गया। एक ग्राम विकास अधिकारी ने कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई। अन्य ग्राम विकास अधिकारियों ने थाने पहुंचकर दोनों के बीच समझौता करा दिया।

मामला ब्लॉक आकू (नहटौर) का है, जहां ग्राम पंचायतों का चार्ज लेने को लेकर ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द कुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी सलमान खान के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान अरविन्द ने सलमान के साथ न केवल अभद्रता की अपितु हाथापाई भी की। ब्लॉक में मौजूद स्टाफ ने किसी तरह दोनों को अलग किया। इस पर सलमान ने डायल 112 को कॉल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर कस्बा इंचार्ज बब्लू सिंह भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस दोनों को थाने ले गई। बाद में स्टाफ व गणमान्य लोगों की मध्यस्ता से दोनों के मध्य समझौता हो गया। इस संबन्ध में जिला स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो सका।

Posted in ,

Leave a comment