newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

28 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की, पति गिरफ्तार।

बिजनौर। किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी शमा पत्नी अनीस ने कल शाम अपने पति से नाराज होकर जहर खा लिया। जहर खाने के पश्चात उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पति अनीस को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला अफगानान में अनीस अपनी पत्नी शमा व तीन छोटे बच्चों के साथ रहता है। कल शाम किसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शमा ने अपने पति से नाराज होकर जहर खा लिया। जहर खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शमा का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व अनीस के साथ हुआ था। मृतका कोटद्वार की रहने वाली है। मृतका के पिता ने अनीस के ऊपर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। थाना अध्यक्ष जीत सिंह ने बताया कि अनीस के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आज बुधवार सुबह उसको गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा अनीस का चालान कर जेल भेजने की तैयारी कर ली गई थी।

Posted in , ,

Leave a comment