newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को भी कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाए जाने के लिए शुरु किए गए अभियान के तहत नजीबाबाद के लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय में भी टीकाकरण शिविर लगाया गया।

उपजिलाधिकारी परमानंद झा और तहसीलदार राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस अवसर पर लगाए गए टीकाकरण शिविर का उद्घाटन सबसे पहले टीकाकरण कराने पहुंची इंजीनियर रिचा भारती पत्नी संचित मित्तल ने फीता काटकर किया। नगर के साहू जैन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. एके मित्तल के पुत्र संचित मित्तल अमेजन कंपनी तथा पुत्र वधू रिचा भारती फ्लिपकार्ट कंपनी में बंगलौर में सेवारत हैं। कोरोनाकाल के दौरान दोनों ही घर पर रहकर कार्य कर रहे हैं। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण को नगर में लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय तथा 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए राजकीय इंटर कालेज में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए। नागरिकों को लगाने के लिए दोनों केन्द्रों पर सौ-सौ वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी थी। लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय पर 90 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। राजकीय इंटर कालेज पर 40 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। जबकि  45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन किए जाने को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर तथा लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय पर चार केन्द्र बनाए गए हैं। वहां भी कोरोनारोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया।

लाला भोजाराम राजकीय नेत्र चिकित्सालय पर टीकाकरण के ब्लाक मैनेजर नृपेंद्र कुमार और एएनएम रिंकी की उपस्थिति में 18 वर्ष से अधिक आयु के पहले दिन पंजीकृत 100 लोगों में युवाओं सहित 90 ने वैक्सीनेशन कराया। उधर राजकीय इंटर कॉलेज वैक्सीनेशन केंद्र पर 12 वर्ष आयु से कम बच्चों के मात्र 30 अभिभावकों ने वैक्सीनेशन कराया। कई अभिभावक बच्चों के वैक्सीनेशन पंजीकरण से सम्बन्धित आधार कार्ड के बिना वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे। जिससे एएनएम अंजू यादव और अभिभावकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नगर क्षेत्र में आयोजित विशेष पंजीकरण शिविर के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए पीएचसी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति रूचि जागृत करने के लिए प्रशासन जागरुकता और विशेष टीकाकरण अभियान चला रहा है।

Posted in , ,

Leave a comment