
शांति भंग करने के 2 उत्पातियों को स्योहारा पुलिस ने भेजा जेल, स्योहारा पुलिस को मिली सफलता, शांति भंग में दो का चालान।
स्योहारा (एकलव्य बाण) पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में बुधवार को थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमल पुत्र जयपाल निवासी कुरी बांगर थाना स्योहारा तथा राकेश पुत्र भारत सिंह निवासी हिरणपूरा थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय एसडीएम कोर्ट धामपुर में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Leave a comment