एक्शन मोड में हीमपुर पुलिस अलग अलग मामलों में 11 अभियुक्त गिरफ्तार
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस फुल एक्शन मोड में है। ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में हीमपुर दीपा पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश की शराब के 100 क्वार्टर व चाकू समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों अलग अलग मामलों के अभियुक्तों को न्यायालय जनपद बिजनौर में पेश किया गया। वहीं शांतिभंग के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट चांदपुर में पेश किया गया।

जानकारी के अनुसार हीमपुर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 57/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सोनू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हरीनगर थाना हीमपुर दीपा को एक नाजायज चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय जनपद बिजनौर भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

इसी प्रकार मुकदमा अपराध संख्या 56/21 धारा 63 आबकारी अधिनियम के अभियुक्त इरशाद पुत्र एहसान निवासी मुहाल थाना हीमपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय जनपद बिजनौर भेजा गया। उसके कब्जे से अरुणाचल प्रदेश की शराब के 100 क्वार्टर बरामद किए गए हैं।

दूसरी ओर हीमपुर पुलिस ने शनिदेव पुत्र ईश्वर चंद, सोनू पुत्र ईश्वरचंद, रोहित पुत्र तेजराम निवासी फैजीपुर खादर, माइकल पुत्र अमर सिंह, मनोज पुत्र महिपाल, मुकेश पुत्र महेश निवासीगण मानपुर थाना चांदपुर, जोगिंदर पुत्र बनता निवासी तखतपुर थाना चांदपुर, दीपक पुत्र राजेश व राजेश पुत्र तुलसी निवासी गण गनधौर थाना हीमपुर कुल नौ लोगों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम कोर्ट चांदपुर भेजा गया।
Leave a comment