राशन डीलर की गुंडागर्दी को लेकर ग्रामवासी परेशान
बिजनौर। नांगल सोती क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में राशन डीलर अपनी मनमानी कर रहा है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। राशन डीलर नौशाद लोगों पर खुलेआम अपनी गुंडागर्दी कर रौब जमा रहा है। यह भी आरोप है कि टोकने पर मार पिटाई करने को उतारू हो जाता है।
5 नहीं 4 किलो बांट रहा राशन- आरोप है कि काफी समय से राशन डीलर 4 किलो राशन वितरण कर रहा है। सरकार द्वारा 5 किलो राशन बांटने के आदेश दिए गए हैं। राशन डीलर अपने आप को नेता भी बताता है और खुलेआम गुंडागर्दी कर ग्राम वासियों पर रौब जमाता है।
Leave a comment