newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्रमोशन कोटा के रिक्त नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति की मांग

लखनऊ। नायब तहसीलदार के प्रदेश भर में प्रमोशन कोटा के रिक्त लगभग 800 पदों पर पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है।

संघ के पदाधिकारियों ने पदोन्नति न होने से निराश व कुण्ठाग्रस्त होने की बात कही है। जनपद लखनऊ में संघ के अध्यक्ष श्री राम सूरत यादव ने कहा कि जनपद लखनऊ में नायब तहसीलदार के 33 पदों में से 25 पद तथा उत्तर प्रदेश में 617 में से 600 पद रिक्त होने के बावजूद नायब तहसीलदार पद पर प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते भूमि विवाद, राजस्व वाद, भू-राजस्व की वसूली व जन शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की मांग की।

Posted in ,

Leave a comment