
सीएचसी हल्दौर की अव्यवस्थाओं पर नाराज हुए डीएम
बिजनौर। नवागत जिलधिकारी उमेश मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी एवं अव्यवस्था पाई। इस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशाला शैली में सुधार लाने की दी चेतावनी दी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पाई जाने वाली बेहद गंदगी और अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सैनिटाइजेशन सहित पूरी तरह सफाई रखी जाए और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, औषधि भंडार आदि का निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, वितरण एवं स्टॉक संबंधी अभिलेखों का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाए और क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए
Leave a comment