
बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्सेपुर, राजारामपुर तुलसी के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया। इस ग्राम पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण में भाग लेकर टीके लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हम सबके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। हमें भी सरकार एवं कोरोना वायरस की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करते हुए स्वयं एवं अपने पास पड़ोस में निवास करने वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम सब खुद टीका लगवाएं और दूसरों से टीका लगवाने की निवेदन करें। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने टीके लगवाए। स्वास्थ्य विभाग से आई हुई टीम ने वैक्सीनेशन का कार्य किया।

उनके सहयोग हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल दीपक त्यागी, वेद प्रकाश राजपूत, राशन डीलर अनीता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी, शिक्षा मित्र चंद्र प्रकाश सैनी, पहल सिंह गुर्जर, साधु राम गुर्जर, सुमित कुमार, नरपाल सिंह, जयवती देवी, अनीता देवी, बेबी रानी, जोगेंद्र सिंह, गौरव भाटी आदि का विशेष योगदान रहा।
Leave a comment