newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला पंचायत चुनाव तैयारी एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के स्वागत हेतु एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री विनय राणा के संचालन में किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं विचार परिवार के जिला पंचायत सदस्य जगबीर सिंह, रमा चौधरी, श्रीमती रीता, श्रीमती कैलो को पार्टी में ज्वाइनिंग कराई गई। साथ ही सभी जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर जिताने का संकल्प लिया।

मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल में भी सेवा कार्य में अग्रणी रही है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा कार्य के रूप में अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहा। उन्होंने सभी से टीकाकरण अवश्य कराने का आह्वान किया, ताकि देश को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके। बताया कि पंचायत चुनाव में पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आई है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को भाजपा प्रत्याशी चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का संकल्प कराया।

बैठक को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल  एवं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने भी संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में मुख्य रूप से विधायकगण ओम कुमार,  श्रीमती शुचि चौधरी, कमलेश सैनी, अशोक राणा, कुंवर सुशांत, निवर्तमान सांसद डॉ. यशवंत सिंह, पूर्व सांसद यशवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह, आयुष चौहान, संजीव मलिक, मोनिका कश्यप, मीनू बाल्मीकि, एडवोकेट चंद्रशेखर, रूपा रानी, जिला संयोजक पंचायत चुनाव महेंद्र धनौरिया, मुकेन्द्र त्यागी, भूपेंद्र चौहान बॉबी, विवेक कर्णवाल,  प्रमोद चौहान, केके रवि, विक्रान्त चौधरी, विपुल शर्मा संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment