
पुलिस पिकेट के पास गारमेंट्स की दुकान से चोरी। खराब मौसम का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम।
बिजनौर। बीती रात पुलिस पिकेट के पास चोरों ने एक कपड़े की दुकान में पीछे से कुम्बल लगाकर लाखों रुपए का माल उड़ा लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर निवासी सुमेर सिंह सैनी की ग्राम पावटी के अड्डे पर रेडीमेड गारमेन्ट की दुकान है। बीती रात खराब मौसम का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सुमेर की दुकान के पीछे से कुम्बल काटकर लगभग दो लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। बतया गया है कि घटना पुलिस पीकेट के सामने की है, जहां रात भर पुलिस डयूटी रहती है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस में भी हडक़म्प मचा हुआ है। दुकान स्वामी ने एक वर्ष पूर्व कर्ज लेकर दुकान खोली थी। पुलिस की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चोर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, जो बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में सक्षम नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र संभ्रांत लोगों में रोष व्याप्त है।
Leave a comment