newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने एवं वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक लेकर एसडीएम नजीबाबाद ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तहसील में प्रतिदिन दो हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। बुधवार को एसडीएम परमानंद झा ने टास्क फोर्स की बैठक ली। चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग किरतपुर तथा क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने संक्रमण रोकने के लिए समाज को जागरुक करने, समय-समय पर कोविड की जांच करवाने, 45 वर्ष से अधिक के लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए टास्क फोर्स प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने चिकित्सा विभाग को प्रतिदिन दो हजार लोगों का वैक्सीनेशन लक्ष्य प्राप्त करने और आवश्यक वैक्सीनेशन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। टास्क फोर्स की बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजीत सिंह, बीईओ इशकलाल, ईओ विजयपाल सिंह, हरिनारायण सिंह, एचएल पटेल, पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, बाल विकास विभाग की रेखा अंबेडकर, सुमन प्रजापति, ईश्वर आनंद, अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Posted in , ,

Leave a comment