
वट वृक्ष रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उपजिलाधिकारी ने सपत्नीक रोपा बरगद का पौधा
नमो फाउंडेशन की ओर से कराया पौधारोपण
बिजनौर। वट अमावस्या के मौके पर हरिद्वार मार्ग स्थित दाना पानी के निकट नमो फाउंडेशन की ओर से कराए गए पौधारोपण के अवसर पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने भी सपत्नीक बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
गुरुवार को वट अमावस्या के अवसर पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा व उनकी पत्नी ने नमो फाउंडेशन के सहयोग से साहनपुर क्षेत्र में दानापानी के निकट वट वृक्ष की पौध रोपीं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए बरगद, नीम व पीपल जैसे पौधे लगाए जाने चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को वातावरण में आक्सीजन के लिए परेशानी न उठानी पड़े। कोरोना काल में इस प्रकार के हालात शायद इसलिए पैदा हुए क्याोंकि हम लोगों ने जंगल काटते समय इस भयावह स्थिति के बारे में विचार नहीं किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाने का आह्वान किया। पौधारोपण के दौरान नमो फाउंडेशन की ओर से सुशील राजपूत व पूर्व नौसैनिक रविंद्र काकरान का सहयोग रहा।
Leave a comment