
बिजनौर। ग्राम समाज की भूमि और तालाबों पर से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने का अभियान जिले में जोर पकड़ गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों द्वारा तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिरी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

तहसीलदार प्रीति सिंह की अगुवाई में तहसील सदर की राजस्व टीम ग्राम तिमरपुर पहुंची। बाईपास पर रायल कैसल के सामने ग्राम समाज की 510 वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। इसकी सर्किल रेट के अनुसार मालियत लगभग चालीस लाख रुपए है।

मौके पर राजस्व निरीक्षक रजनीश रंधावा, लेखपाल महेन्द्र पाल सिंह, लेखपाल पुनीत सागर मौजूद रहे।
Leave a comment