
एसडीएम ने चलाया तालाब कब्जा मुक्त करने का अभियान। अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से हटाया।
बिजनौर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा तालाब को कब्जा मुक्त करने का अभियान चलाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शुक्रवार को ग्राम खानजहांपुर बहादर परगना व तहसील बिजनौर में स्थित व राजस्व अभिलेखों में अंकित तालाब (गाठा संख्या 22 रकबा 0.052हैक्टेयर, गाठा संख्या 23 क्षेत्रफल 0.384हैक्टेयर व गाठा संख्या 24 क्षेत्रफल 0.413 हैक्टेयर, कुल क्षेत्रफल.0.849) को कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चलाया गया। पूर्व में गांव में मुनादी पिटवाई गई और सभी ग्राम वासियों को सतर्क किया गया। अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया गया।

उपजिलाधिकारी बिजनौर एवं राजस्व टीम की उपस्थिति में अवैध कब्जे से मुक्त कराने के पश्चात स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेन्दर राठी को जेसीबी से तालाब खुदवाने और पुनर्जीवित करने और तालाब का सोंदर्यकरण हेतु निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी के साथ मौके पर राजस्व निरीक्षक उधम सिंह, लेखपाल सुनील कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेन्दर राठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment