बिजनौर में कोरोना के 14 नये केस सामने आए।
2343 कोविड टेस्ट रिपोर्ट के सापेक्ष निगेटिव 2333 तथा पाॅजेटिव केस 14, जिले में कोविड रिकवरी रेट 98.8 तथा कुल सक्रिय केसों की संख्या घटकर हुई 77, एल-2 स्तर के 08 अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 293 बेड खाली, जबकि 05 बेड भेरे हैं, जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा।



बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट में लगातार वृद्वि हो रही है। उन्होंने बताया कि आज जिले में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.8 हो गया है। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति द्वारा सर्वे किए गए घरों की संख्या 28700, बुखार, खांसी, जुकाम आदि जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को आज की गईं 282 किट्स वितरित, 40 ग्राम पंचायतों में सेनेटाईजेशन तथा 492 ग्राम पंचायत में हुआ आज लार्वा स्प्रे एवं स्वच्छता का कायकराया गया है। उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय केस 14676 जिसमें से आज तक 14496 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार आज तक कुल सक्रिय केस 77 है। आज प्राप्त कुल 2343 कोविड टेस्ट रिपोर्ट के सापेक्ष निगेटिव 2333 तथा पाॅजेटिव केस 14 चिन्हित हुए। इस प्रकार निरन्तर सक्रिय केसों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि एल-2 स्तर के आठ अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 293 बेड खाली, जबकि 05 बेड भेरे हैं, जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल है।
INFORMATION DEPTT. BIJNOR
Leave a comment