परिवहन मंत्री ने किया साकेंद्र को जिताने का आह्वान
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के बिजनौर स्थित कार्यालय पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री बिना राणा जी के संचालन में भाजपा के समस्त जिला पंचायत सदस्यों की एक अत्यंत आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए सभी से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी चौधरी सााकेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का आह्वान किया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह एक अनुभवी प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास के सूत्र को अपनाते हुए विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी विकास करते रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से आयुष चौहान, सुभाष चौहान, संजीव मलिक, कमल कश्यप, मनोज कुमार, एडवोकेट चंद्रशेखर, अरविंद प्रजापति, जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल, मुकेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी व आईटी विभाग जिला संयोजक विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जीत सुनिश्चत: अशोक कटारिया
लोक निर्माण विभाग डाक बंगले में परिवहन मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह की जीत निश्चित है। भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य और अन्य समर्थित जिला पंचायत सदस्य की एकता के परिणाम स्वरूप व सभी के सहयोग से भाजपा की जीत होगी।
Leave a comment