newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनपद में बाल सेवा योजना का शुभारम्भ 
बिजनौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  शिवा नन्द गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी से पीडि़त, ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता एवं अभिभावक खो दिए हैं और उनकी देखरेख एवं पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है, ऐसे बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा-दीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्बन्ध में शासन द्वारा लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले लाभ एवं उनकी पात्रता, अर्हता तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्रक्रिया का अंकन किया गया हैै। इसके अलावा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं, योजना 2015 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट पर भी उपलबध है। उन्होंने आह्वान किया कि पात्र बच्चों को उक्त योजना का लाभ प्रदान कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवेदन कर लाभ अर्जित करें।

Posted in , ,

Leave a comment