newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया, जिससे उनमें पुनः चुनाव करवाकर समितियों को गठित कर गांवों के विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्यों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ौहा, गौंदा मोअज्जमनगर, कैथूलिया और जौरिया में शनिवार की सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होकर शांतिपूर्ण तरीके से शाम 6 बजे बंद हुई।

मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए दोपहर में खड़ौहा गांव पहुँचे एसडीएम अजय कुमार राय और सीओ योगेंद्र सिंह ने जायजा लिया। वहीं बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने जौरिया मतदान केंद्र पर वोट डालने आयी महिलाओं को कोविड नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित करवाया।

निर्वाचन अधिकारी मनोज शुक्ल ने बताया कि विकासखंड की 4 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ है। मतगणना 14 जून को ब्लॉक सभागार में की जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment