सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करने के नाम पर एएनएम मांग रही थी रिश्वत। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप। डीएम के आदेश पर निलंबित।

बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र के कादराबाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम सीमा की रिश्वत की डिमांड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त एएनएम काफी समय से डिलीवरी के लिए 7 से 8 हजार रुपए वसूलती रही है।
थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के कादराबाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह डिलवरी के लिए 7 से 8 हजार रुपए की मांग कर रही है। पीड़ित मरीज व तीमारदारों के पूछने पर एनएम कह रही है कि अगर ज्यादा सुविधाएं चाहिए तो पैसे भी ज्यादा देने होंगे। सरकार स्वास्थ्य केंद्र में इतनी सुविधाएं नहीं देती। साथ ही मरीज को यह कह कर आतंकित करती हैं कि यदि किसी और हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने पर 60 हजार रुपए का खर्च आएगा।

डॉ. एसके निगम एडिशनल सीएमओ प्रशासन ने बताया कि रिश्वत लेने की बात करते एएनएम सीमा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।डीएम के आदेश पर एएनएम को निलंबित कर दिया गया है और विधि कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment