newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नजीबाबाद अंतर्गत नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में सरकार की ओर से शनिवार व रविवार को जारी की गयी दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में भी कुछ दुकानदारों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपनी दुकानें खोली और जमकर बिक्री की।
प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू को खोलने की अनुमति देने के बावजूद सप्ताह में शनिवार व रविवार दो दिनों तक बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि सरकार की ओर से इन दो दिनों में भी आवश्यक वस्तुओं दवा, फल, सब्जी व दूध आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति दी हुयी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को भी परिचालित किए जाने की अनुमति सरकार की ओर से प्रदान की गयी है। सरकार की ओर से दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी घोषित होने के चलते जहां नजीबाबाद मं बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे, वहीं नजीबाबाद की निकटवर्ती नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलकर खुलेआम बिक्री की। साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी रही। इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आयी।

Posted in ,

Leave a comment