newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार ने पशुशाला में घुसकर मार डाली दो भेड़। ग्राम नारायणपुर रतन में घुसकर रात्रि में किया हमला। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत।

बिजनौर। थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन में पशुपालक की पशुशाला में घुसकर गुलदार ने वहां बंधी दो भेड़ों को हमलाकर मार डाला। हालांकि भेड़ों के मोटी रस्सी से खूंटे से बंधे होने के चलते गुलदार उन्हें वहां से नहीं ले जा सके। सुबह पशुशाला पहुंचने पर पशुपालक को दोनों भेड मृत अवस्था में पड़ी मिली।  गांव में रात्रि के अंधेरे में बार बार हो रहे गुलदार के हमलों को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को पकडऩे और जंगल में छुड़वाए जाने की गुहार लगायी है।    मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन में गुलदार ने रात्रि में  पशुपालक नईम अहमद की पशुशाला में घुसकर वहां बंधी दो भेड़ों पर हमला कर दिया। भेड़ों के मोटी रस्सियों के साथ खूंटे से बांधे जाने के चलते गुलदार उन्हें वहां से ले जाने में सफल नहीं हो सका। गुलदार के हमले में भेड़ों की मौत हो गयी। सुबह पशुशाला पहुंचने पर पशुपालक नईम अहमद को दो भेड़े मृत अवस्था में मिली। पशुशाला में घुसकर गुलदार के हमला कर भेड़ों को मारने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। पूर्व में भी गुलदार आसपस के गांवों में हमला कर पशुओं को  उठाकर ले जा चुका है। क्षेत्र में रात्रि में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुयी है। इससे पहले भी गुलदार क्षेत्र के गांवों में कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों की ओर से काफी समय से वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकडऩे की मांग की जा रही है। हालांकि अभी तक वन विभाग की ओर से गुलदार को पकडऩे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उधर ग्रामीणों का मानना है कि रात्रि में दो भेड़ों को हमला कर मारने वाला एक नहीं बल्कि दो गुलदार रहे होंगे। क्षेत्र में गुलदार होने की दहशत के चलते ग्रामीण अपने खेतों में भी जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने एक बार फिर वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने गुलदारों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाए जाने की गुहार लगायी है।

Posted in ,

Leave a comment