newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दबंगों से डरा चालक तो एसडीएम ने खुद ट्रैक्टर चला कर हटाया अतिक्रमण। डीएम के निर्देश पर एक्शन मोड़ में प्रशासन। अवैध कब्जाधारकों की आई शामत

बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवरों के बाद प्रदेश भर में सरकारी तालाब, भूमि पर अवैध कब्जे मुक्त कराए जा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी जनपद में कार्यभार संभालने ही अपनी प्राथमिकताओं का इजहार कर दिया। डीएम ने साफ कर दिया कि अवैध काम करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ग्राम खानजहांपुर बहादर परगना व तहसील बिजनौर के राजस्व अभिलेखों में अंकित तालाब गाठा संख्या 8 रकबा 0.453 हेक्टेयर की भूमि को कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चलाया।

इससे पूर्व गांव में मुनादी पिटवाई गई और सभी ग्राम वासियों को सतर्क किया गया, लेकिन जब कब्जाधारियों के डर से चालक सतपाल ने ट्रैक्टर चलाने से इन्कार कर दिया, तो उपजिलाधिकारी ने स्वयं ट्रैक्टर चला कर कब्जा मुक्त करा कर प्रशासन का डर कब्जाधारियों में स्थापित किया।

एसडीएम ने अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया। भूमि को कब्जा मुक्त कराने के पश्चात उन्होंने मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेंदर राठी को जेसीबी से तालाब खुदवाने और सौंदर्यीकरण करवाने को निर्देश दिए गए। मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ राजस्व निरीक्षक उधम सिंह और लेखपाल सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment