
ग्रामीणों ने अराजी को कब्जामुक्त कराने को सौंपा ज्ञापन
ग्राम पंचायत गांगूवाला के ग्राम सिकनदरपुर बसी का मामला।
बिजनौर। नजीबाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत गांगूवाला के ग्राम सिकन्दरपुर बसी के ग्रामीणों ने ग्राम समाज की आराजी को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
मंगलवार को ग्राम सिकन्दरपुर बसी के ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को एक ज्ञापन सौंप कर कहा कि दिनांक 14 जून को ग्राम सिकन्दरपुर बसी में एक बैठक हुयी। जिसमें तय किया गया कि गांव की जिस 19 बीघा आराजी पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उस भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाना जरूरी है। इस कारण आएदिन गांव में अशांति का माहौल बना रहता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर उपजिलाधिकारी से 19 बीघा ग्राम समाज की आराजी को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। इसके अलावा ज्ञापन में प्राथमिक कन्या पाठशाला के लिए छोड़ी गयी जमीन को कब्जा मुक्त कराने, ग्राम समाज खसरा सं0 375क, 375ख, 375ग के रकबे को कब्जा मुक्त कराने, आराजी के कुछ अंश (भू-भाग) पर वाद सं0 371/2014 सीताराम आदि बनाम नन्हें सिंह न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन नजीबाबाद के यहां वाद विचाराधीन होने की बात कही गयी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि उक्त ग्राम समाज की आराजी पर सीताराम पुत्र मूला सिंह के भाईयों राजपाल, टीकम, उदल की ओर से नवनिर्माण जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि पैमाईश करते समय तत्कालीन लेखपाल देवेन्द्र ने उक्त आराजी को ग्राम समाज बताकर घरोनी पैमाईश नहीं की थी। उक्त जमीन पर निर्माण को रोके जाने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में प्रमोद कुमार, आशाराम, विनोद कुमार, ऋषिपाल, ठाकुर गजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
Leave a comment