
गेहूं क्रय केन्द्र को दिया गया था आठ हजार कुंतल का लक्ष्य। केन्द्र पर की 13 हजार नौ सौ 80 कुंतल गेहूंं की खरीददारी।
बिजनौर। नजीबाबाद के कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए गेहूं क्रय केन्द्र पर इस सत्र में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य से 5980 कुंतल अधिक गेहूं की खरीददारी की गयी। उक्त क्रय केन्द्र पर समय पूर्ण हो जाने के बाद खरीददारी बंद कर दी गयी है।
मंगलवार को नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित सरकारी गेहूं खरीद केन्द्र पर खरीददारी बंद कर दी गयी। गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी बाल सिंह ने बताया कि उक्त केन्द्र पर गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित समय पूर्ण हो जाने पर ही गेहूं की खरीददारी बंद की गयी है। इस केन्द्र पर किसानों से गेहूं खरीदने के लिए 8000 कुंतल गेहूं का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उक्त लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद केन्द्र पर इस सत्र में 13980 कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से 5980 कुंतल अधिक है।
Leave a comment