newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

छापामारी के दौरान गौकशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग। पुलिस ने घायल आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन फरार गौकशों की तलाश में दबिश जारी।

मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम

बिजनौर। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के थाना मंडावली के ग्राम नारायणपुर रतन में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का लाभ लेकर उसके तीन साथी फरार हो गए। उधर पुलिस पर फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्राधिकारी पुलिस के नेतृत्व में क्षेत्र के कई थानों की पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की। हालांकि फरार आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस घायल आरोपी को उपचार के लिए सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर ले गई।

घायल गौकश

सोमवार की रात्रि थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम मारायणपुर रतन में गौकशी की सूचना पर थाना प्रभारी मंडावली हिमांशु चौहान पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम नारायणपुर के उत्तर की ओर के जंगल पहुंच गए। गौकशी करने वालों ने पुलिस टीम पर फायर करने शुरु कर दिए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नजीबाबाद दिनेश गौड़ और थाना नांगल प्रभारी संजय पांचाल पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। गौकशों की ओर से फायरिंग का जबाव देते हुए अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी गोली चलायी। इस दौरान एक गोली बाएं पैर में लगने से गौकश नईम वहीं गिर गया जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पूछताछ में नईम ने पुलिस को अपने फरार साथियों के नाम हासिम उर्फ बोंदा, महफूज तथा अतीक निवासीगण ग्राम नारायणपुर रतन बताए हैं। घायल नईम के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखे कारतूस और दो कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस को करीब सवा कुंतल गौ मांस व छुरा, रस्सी, पशु वध करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने गौकशी के घायल आरोपी नईम को रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मण्डावली पर मुकदमा अपराध संख्या 108/21 धारा 307/504/506 भारतीय दंड विधान तथा मुकदमा अपराध संख्या 109/21 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 110/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम नईम पंजीकृत किए हैं।

पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह

शीघ्र गिरफ्त में होंगे फरार आरोपी- पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अन्य विधिक कार्रवाई करायी जा रही है।

Posted in , ,

Leave a comment