
लखनऊ। जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को मलिहाबाद क्षेत्र के भुलभुला खेड़ा गांव में प्रदीप यादव पूर्व बीडीसी, विजय यादव, संतोष यादव, नीरज यादव पुजारी, राज प्रधान, करन, राहुल, रोहित, रोशन आदि श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया।

श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की और उनका भोग लगाने के बाद पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरण किया।

इस मौके पर 168 विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र के लोकप्रिय नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही क्षेत्र के अमृत खेड़ा गांव में राजकिशोर रावत द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल हुए। इसके बाद तिलन चौराहा व कैथूलिया गांव में हरदेव बाबा देव स्थान पर आयोजित भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इसी के साथ सीएल वर्मा भिम्मा खेड़ा, दौलतपुर, घुँघचेला, दतली, मंझवा आदि गांवों में भी पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में 2022 में चुनाव की तैयारी को लेकर अभियान चलाकर सपा सरकार में कराए गए कार्यो की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को जागरूक करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। सीएल वर्मा ने सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर गंभीर लगाते हुए ग्रामीणों को बताया कि भाजपा सरकार में सरसों का तेल सहित साग सब्जी व डीजल, पेट्रोल की महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है।
Leave a comment