newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। नजीबाबाद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीन योजना को सफल बनाने के लिए उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी, स्वास्थ्य कर्मियो, समिति सदस्यों की बैठक लेकर समीक्षा की।

बुधवार को तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी कक्ष में पीएचसी प्रभारी डा. अजीत सिंह व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में एसडीएम परमानन्द झा ने  ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन सेंटरों पर कम संख्या में लोगों के पहुंचने पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। चिकित्सा प्रभारी व नोडल डा. अजीत सिंह ने बताया कि युवाओं को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाने को टीमे लगा कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही पंजीकरण कराने वाले युवाओं का नम्बर आने पर फोन कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए सूचना भी दी जा रही है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैम्प लगाकर भी वेक्सीनेशन किया जाएगा। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में वक्सीनेशन के प्रति लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ उपजिलाधिकारी ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने 18 प्लस के नागरिकों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।

बैठक में तहसीलदार राधे श्याम शर्मा, नोडल डा. अजीत सिंह, स्वास्थ्यकर्मी निर्पेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी जलालाबाद हरिनारायण सिंह, मोहम्मद सादिक आदि उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment