newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा विभाग) जिला बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार।

बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की बातें आम हो गई है। इसका कारण यह कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत होने के बाद भी ये इस योजना में गरीबों को जमकर लूट रहे हैं। गरीबों का पैसा ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जिनके आवास पहले से ही पक्के बने हुए हैं। उक्त आरोप लगाते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

युवा रालोद नेताओं ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को दिये ज्ञापन में आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद नगीना में डूडा कर्मचारी सर्वेयर मोहित कुमार ने  अपना ही खेल कर रखा है। शिकायत के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया। बताया कि मोहित कुमार द्वारा नीरू पत्नी कृष्ण कुमार निवासी विश्नोई सराय रेती नगीना के मकान का नींव का फोटो बाला पत्नी अमर सिंह निवासी मोहल्ला विश्नोई सराय रेती नगीना के मकान की नींव पर खींचा गया है। मोहित कुमार सर्वेयर द्वारा 50,000 रुपए लेकर नीरू पत्नी कृष्ण कुमार का सरकारी अस्पताल के ऊपर पहले से ही बना हुआ मकान दिखा दिया गया है। सरकारी पैसे का बन्दरबाट मोहित कुमार व नीरू द्वारा किया गया है। नीरू के नाम 20 बीघा जमीन है, पिछले कई वर्षों से अरबन अस्पताल नीरू के खुद के मकान में चल रहा है, जिसका किराया 20,000 रुपए प्रतिमाह सरकार से नीरू द्वारा लिया जा रहा है। युवा रालोद नेताओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय सैम्पलिंग जांच अति आवश्यक बताई।

इसके अलावा आरोप लगाया कि मोहित कुमार सर्वेयर द्वारा मोनू पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला कस्बा नगीना का प्रथम जियो-टैग प्लाट पर किया गया था, जिसकी प्रथम किस्त मोनू द्वारा प्राप्त की गई तथा 1 वर्ष 6 माह मोहित कुमार सर्वेयर द्वारा सांठ गांठ कर अपने पुराने मकान की छत पर नींव का फोटो करा कर सरकारी पैसा लिया गया है तथा सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया गया है। शिकायत के साथ सबूत के तौर पर  फोटो भी उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि जनहित में मोहित कुमार सर्वेयर को तत्काल नगर पालिका परिषद नगीना से बर्खास्त कर उच्च स्तरीय जांच समिति से सैम्पलिंग जांच कराई जाए, जिससे भविष्य कोई कर्मचारी ऐसी हरकत ना करें।

जिलाधिकारी से मिलने वालों में युवा राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर के राजीव चौधरी, सचिन, हर्षवर्धन, पारितोष कुमार शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment