
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया’ भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन लाभदायक है। उन्होंने आज कोतवाली देहात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने परिवार सहित कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। उसके उपरांत उन्होंने बताया कि इससे कोई भी परेशानी नहीं है। यह हमारे शरीर के लिए लाभदायक है।

किसी भी भ्रान्ति में न आकर हम सबको अपनी बारी आने पर कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगने के बाद कोरोना हारेगा और इंडिया जीतेगा। चौधरी ईशम सिंह ने सभी मित्रों, सगे संबंधियों, क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। वैक्सीनेशन करा कर ही हम इस कोरोना महामारी को मात दे सकते हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन के विषय में फैल रही अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न देने की अपील की। इस अवसर पर सनोज देवी चेयर पर्सन किसान सहकारी समिति लिमिटेड एवं अभय प्रताप सिंह ने भी कोरोना वैक्सीन की प्रथम रोज लगवाई।
Leave a comment