newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ हुए रोजगार सेवक।
कार्रवाई न हुई तो सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी।


बिजनौर। नूरपुर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार के द्वारा अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए रोजगार सेवक कपिल कुमार शर्मा व कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र कुमार के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज का मामला सामने आया है।
इससे पहले भी ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार एक ऑडियो क्लिपिंग में जमकर गाली गलौज धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। वहीं रोजगार सेवक कपिल कुमार शर्मा व कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र कुमार ने अपने शिकायती पत्र में ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार के खिलाफ उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। कहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रोजगार सेवक सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने का कार्य भी करेंगे। इसके जिम्मेदार खुद खंड विकास अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारी होंगे।

सत्ता के करीबी होने का दावा- उन्होंने कहा कि आएदिन ग्राम विकास अधिकारी सत्ता में बैठे हुए नेता अधिकारियों से अपने घरेलू संपर्क बताता है। उसके खिलाफ हर कोई बोलता हुआ घबराता है। उसका कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे तालुकात सरकार में बैठे हुए बड़े नेताओं से हैं। ग्राम विकास अधिकारी लगातार सरकार की छवि को खराब करने में लगा हुआ है।

सड़कों पर उतर करेंगे आंदोलन-
चेतावनी दी है कि रोजगार सेवकों को  ग्राम विकास अधिकारी अवधेश कुमार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। शिकायत करने वालों में कपिल शर्मा, जयवीर सिंह, कविता रानी, राजीव कुमार, त्रिलोक कुमार, उसमान अली, हरपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, सुशील कुमार, देवेंद्र कुमार, आलोक कुमार, रोहित सिंह, अंकित कुमार, नेपाल सिंह, प्रमोद कुमार व भूपेंद्र सिंह आदि रोजगार सेवक मौजूद थे

Posted in ,

Leave a comment