योग दिवस पर रंग लाए क्रीड़़ा भारती के प्रयास। पांच हजार से अधिक परिवारों ने किया योग। शिव मंदिर में योगाभ्यास। इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ऑगनाइजेशन ने भी कराया योग।

बिजनौर। क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के 5000 से अधिक परिवारों के द्वारा घर पर रहकर वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास किया। साथ ही 100 से अधिक स्थानों पर 15 से 50 लोगों के द्वारा छोटे मैदानों व हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
शिव मंदिर में योगाभ्यास- महादेवपुरम स्थित शिव मंदिर में अरविंद अहलावत द्वारा योगाभ्यास कराया गया। क्रीड़ा भारती के जनपद अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शरीर को निरोग बनाने एवं कोविड-19 से बचाव हेतु इम्यूनिटी विकसित करने हेतु प्रतिदिन योग करना समय की आवश्यकता है, ताकि कोविड-वायरस से लडऩे हेतु शरीर में इम्यूनिटी का विकास हो सके । नियमित योग करने व्यक्ति स्वस्थ व निरोगी रहता है। इस वर्ष योग दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य को बढ़ाते हुए प्रतिरोधक क्षमता का विकास करना है।

इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ऑगनाइजेशन ने भी कराया योग- देव कालोनी स्थित शिव मंदिर में योग कार्यक्रम में इंटरनेशनल नैचुरोपैथी ऑगनाइजेशन की बिजनौर शाखा के पदाधिकारियों ने लोगों को योग कराया। इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।गत 15 जून से नि:शुल्क चल रहे शिविर के अंतिम दिन आज योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्या व आरोग्य भारती के संरक्षक एवं प्रांत अध्यक्ष वैद्य अजय गर्ग व इंटरनेशनल नैचरोपैथी ऑगनाइजेशन के संरक्षक देवेन्द्र चौहान के सहयोग से अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र सिंह ने लोगों को योग प्राणायाम सिखाया। आज भी लोगों ने योग दिवस पर योग किया। इस अवसर पर सुरेन्द्रपाल, रोहित कुमार, विनोद एड., योगेश कुमार, पिंटू कुमार, हरिओम शर्मा, राजपाल सिंह, कुलदीप, सुनील राजपूत, योगेश अनंत, रमेश माहेश्वरी, जसवीर, डॉ. लीना तोमर, पीके यादव, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के टीकम सिंह सेंगर भी मौजूद रहे।

डाक अधीक्षक कार्यालय में योग-डाक अधीक्षक कार्यालय पर भी आज योग दिवस पर कर्मचारियों ने योग अभ्यास किया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने उपस्थित लोगों से स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाने पर बल दिया। योग गुरु चन्द्रपाल के निर्देशन व पोस्ट मास्टर लक्ष्मीकांत जोशी के संचालन में अनुराग महरोत्रा, लोकेन्द्र पाल सिंह, सुनील कुमार, ओम कुमार, गिरवर पाल सिंह, पूजा रानी, महेश चंद शर्मा, केपी सिंह, विरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, मेघराज, परमेश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतिदिन योग करने का संकल्प- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यावरण को समर्पित संगठन नमो फाउंडेशन के तत्वावधान में सिद्धबलि विहार नजीबाबाद में योग का कार्यकम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाने के साथ ही पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए भी सचेत किया गया। सिद्धबली कालोनी में योग प्रेमियों ने पूर्व वायु सैनिक मनोज कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। मनोज कुमार ने आहार-व्यवहार के विषय में जानकारी दी। नमो फाउंडेशन की ओर से सुशील राजपूत ने योग की महत्ता के विषय में कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। पूर्व नौसैनिक रविंद्र काकरान ने पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर लोगों को सचेत किया। कार्यक्रम में सभी ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। योग कार्यक्रम में मनोज कुमार प्रजापति, कृति आर्य, सूर्यांश कुमार आर्य, साक्षी, जतिन कुमार, धनीराम, मगन सिंह, अशोक कुमार, उदयवीर सिंह, डाक्टर दीपक त्रिपाठी, भूपेंदर चौधरी, पुनीत कुमार, कृष्णचंद आदि शामिल रहे।

Leave a comment