
बिजनौर। नगर पालिका परिषद और स्थानीय सभासद की अकर्मण्यता का परिणाम यह तस्वीर है!

सिविल लाइंस नई बस्ती में आकाश प्लाजा के बराबर वाली गली का ये हाल है। सफाई किस कदर होती होगी, ये खुद समझा जा सकता है।

पालिका परिषद, स्थानीय सभासद की लापरवाही है या यहां के निवासियों की! पालिका सूत्रों का कहना है कि इस क्षेत्र में रोजाना कूड़ा उठाने वाली गाड़ी जाती है। लोग ही सफाई नहीं रखना चाहते।
Leave a comment