newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर डिपो प्रभारी के बयान से भ्रमित रहे यात्री। नजीबाबाद डिपो की बसें चिडिय़ापुर बार्डर तक ही जा रही।

फाइल फोटो

बिजनौर। लाकडाउन समाप्त हो जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को उत्तराखंड में प्रवेश न मिल पाने पर वहां के विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्री पेरशानी का सामना कर रहे हैं। पूर्व में बिजनौर डिपो के स्टेशन इंचार्ज की ओर से 21 जून से अंतरराज्यीय बसों के संचालन की बात कहे जाने को लेकर उत्तराखंड के लिए यात्रा करने पहुंचे यात्रियों को मायूस होना पड़ा। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को लाकडाउन लगने के बाद उत्तराखंड  प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश में प्रवेश देने से इंकार कर दिया था। विगत सप्ताह में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बिजनौर डिपो के स्टेशन इंचार्ज अरविन्द कुमार शर्मा की ओर से एक प्रतिष्ठित अखबार में बयान जारी कर कहा गया था कि 21 जून से बिजनौर डिपो अंतर्राज्जीय बसों का परिचालन शुरु कर देगा। इसके चलते यात्रियों को उत्तराखंड के लिए यात्रा करने के लिए बसों के बदलने की परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद जगी थी। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने 20 जून को गंग दशहरा और 21 जून को निर्जला एकादशी के पर्वों पर अन्य प्रदेशों की बसों को अपने प्रदेश में प्रवेश न देने तथा उत्तराखंड में बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट तथा ई-पास लेकर जाने के साथ ही प्रवेश देने की बात भी कही थी।

फाइल फोटो

यात्री हो रहे परेशान- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नजीबाबाद डिपो के बेड़े में वर्तमान में शामिल निगम की 40 तथा अनुबंधित आठ बसों को यात्रियों के हिसाब से परिचालन कराया जा रहा है। नजीबाबाद डिपो से निगम की कुछ बसों को उत्तराखंड के हरिद्वार दिशा में जाने वाले यात्रियों की संख्या के हिसाब से कोटावाली नदी के पार उत्तराखंड के चिडिय़ापुर बार्डर तक ही चलाया जा रहा है। उत्तराखंड़ की सीमा में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों अथवा प्राइवेट वाहनों से ही यात्री यात्रा करने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश राज्य से उत्तराखंड में प्रवेश पाने वाले यात्रियों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। उत्तर प्रदेश की सीमा में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुरादाबाद डिपो, सीतापुर डिपो, केसरबाग डिपो, पीतल नगरी डिपो, विकास नगर डिपो, नजीबाबाद डिपो, चांदपुर डिपो, बिजनौर डिपो समेत कई डिपो की बसें यात्रियों को लाने-ले जाने का काम कर रही हैं परंतु उत्तराखंड राज्य की सीमा में यात्रियों के लिए बसों की कमी के चलते यात्रियों को घंटों बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है।

मनमाना वसूली कर रहे टैम्पो व थ्री व्हीलर चालक- हरिद्वार के लिए चलाए जा रहे टैम्पो व थ्री व्हीलर चालक दो गुने से भी अधिक तक का मनमाना किराया वसूल रहे हैं। नजीबाबाद डिपो की सभी आठ बसों को नजीबाबाद-नूरपुर रूट पर परिचालित किया जा रहा है। जकि इसके अलावा कानपुर व लखनऊ के लिए एक-एक बस, मुरादाबाद के लिए दो बसों तथा दिल्ली मार्ग पर छह बसों को चलाया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों की मांग के अनुसार अन्य बसों को बिजनौर, मेरठ आदि के लिए भेजा जा रहा है। नजीबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात चौधरी का कहना है कि यात्रियों की संख्या के आधार पर उनकी मांग को देखते हुए रूट का निर्धारण कर उत्तर प्रदेश सीमा में बसों का परिचालन किया जा रहा है।

Posted in ,

Leave a comment