
नगीना। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही बिरादरी युवक-युवती में कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को प्रेमी प्रेमिका को एक साथ पकड़ लिया। बिरादरी के लोगों ने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसके गले में जूतों की माला डालकर गांव में घुमाने का निर्णय लिया।
बुधवार को प्रेमी के गले में जूतों की माला डाली जा रही थी, तभी युवक का बड़ा भाई इसका विरोध करने लगा तो बिरादरी के लोगों ने उसके गले में भी जूतों की माला डाल दी। गांव में दोनों को घुमाया। इस मामले की मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में पीडित युवक की तहरीर पर गांव के तेजपाल, अर्जुन व खारी थाना हल्दौर निवासी साेहिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि तहरीर में प्रेम प्रसंग का जिक्र नहीं किया गया है। पीड़ित युवक उपदेश ने दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया कि उसके भाई का गांव के ही तेजपाल से विवाद हो गया था। इसी रंजिश में तेजपाल, अर्जुन और सोहिल ने घर पर बुलाकर उसके गले में जूतों की माला डाल दी और गांव में घुमाया।तथा कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई और सोशल मीडिया पर. वायरल कर दी।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दोहरे ने बताया कि आपसी रंजिश में जूतों की माला पहनाई गई है। कोई लड़की पक्ष सामने नहीं आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में गुरुवार को उनका चालान कर दिया। आरोपियों में खारी हल्दौर निवासी सोहिल नाबालिग है।
Leave a comment