
खस्ताहाल स्कूलों के बहुरेंगे दिन। बेसिक शिक्षा विभाग के चिन्हित 25 खस्ताहाल स्कूल भवनों की हुई नीलामी। ठेकेदारों को एक सप्ताह में खस्ताहाल भवनों की सामग्री उठाने के निर्देश।
बिजनौर। नजीबाबाद विकास खंड में बेसिक शिक्षा विभाग के खस्ताहाल 25 स्कूल भवनों के दिन बहुरने वाले हैं। पूर्व में चिन्हित किए गए 25 स्कूलों के खस्ताहाल भवनों की नीलामी एडीओ पंचायत की उपस्थिति में हुयी। शिक्षा विभाग की ओर से ठेकेदारों को एक सप्ताह के भीतर खस्ताहाल भवन की सामग्री विद्यालय परिसर से उठाने के निर्देश दिए हैं।
खंड विकास नजीबाबाद के एडीओ पंचायत ऋषि कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी इशक लाल तथा एआरपी मोबीन हसन की उपस्थिति में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर परिसर में खस्ताहाल स्कूल भवनों की नीलामी की गयी। नीलामी में विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए ठेकेदारों ने भाग लिया। नीलामी के लिए 10 हजार रुपए की अग्रिम धनराशि जमा कराकर प्रवेश दिया गया। पुराने भवनों को नीलाम किए जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ठेकेदारों को 30 जून तक खस्ताहाल भवन गिराकर उसकी सामग्री विद्यालय परिसर से हटाने के विर्देश दिए गए है। नीलामी प्रक्रिया में सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी शशि भूषण, मुख्य अध्यापक मौहम्मद आबिद कुरैशी, ग्राम प्रधान मौहम्मद अनवर, मुदस्सिर नजर, धीर सिंह, कुलदीप, नितिन चौहान, इकबाल अहमद आदि ने भाग लिया।
Leave a comment