
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा ग्राम कोहरपुर में गंगा कटान स्थल का किया गया निरीक्षण, गांव सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने सिंचाई खण्ड अफजलगढ़ के अधिशासी अभियन्ता को प्रोविजनल स्टड्स आदि बना कर कटान को रोकने के लिए तत्परता से कार्यवाही के दिए निर्देश

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज दोपहर मण्डावर क्षेत्र के ग्राम कोहरपुर में गंगा द्वारा कटान किए जा रहे स्थान का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने सिंचाई खण्ड अफजलगढ़ के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि ग्राम में कटान को रोकने के लिए बल्ली, रेत के बोरे तथा प्रोविजनल स्ट्ड बना कर तेजी से कार्य करते हुए तत्परता से कार्यवाही करें। इस कार्य में स्थानीय ग्रामवासियों का सहयोग भी प्राप्त करें, ताकि शीघ्र से शीघ्र गांव की ओर गंगा की धार से होने वाले कटान को रोका जा सके।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामवासियों को गंगा की धार में जाने से रोकें और प्रवेश के स्थानों पर आवश्यकता के अनुसार बेरिकेटिंग का कार्य कराएं।

उन्होंने सभी ग्राम वासियों का आह्वान किया कि वे स्वयं और अपने पशुओं को गंगा में जाने से रोकें ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए।
Leave a comment