संदिग्ध हालात में सड़क किनारे पड़ा मिला ग्रामीण का शव
बिजनौर। स्योहारा अंतर्गत ग्राम सिपाहीवाला निवासी व्यक्ति का शव सड़क किनारे बरामद किया गया है। बताया गया है कि क्षेत्र के गांव सिपाहीवाला निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र अमर सिंह (45 वर्ष) कल देर शाम अपने घर से गांव टांडा के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। रामगंगा पुल के पास से गुजर रही डायल 112 की नजर सडक के किनारे पडी मोटरसाइकिल पर गयी। पुलिस टीम नें देखा कि मोटरसाइकिल के पास ही धर्मवीर मृत अवस्था में पडा है। पुलिस नें शव को सरकारी अस्तपताल पहुचाया और परिजनों को सूचना दी । पुलिस नें पंचनामा भरकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया गया है कि धर्मवीर अपने घर में अकेला था । तीन वर्ष पूर्व पिता कि मौत के उपरांत धर्मवीर ही अपने परिवार का पालन करता था । धर्मवीर के तीन लड़कियां व एक लड़का है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया तो अज्ञात वाहन की भिड़न्त का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा ।
Leave a comment