newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंदिर के पुजारी की लाठियों से पीट कर हत्या।

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव ऊमरी में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे एक विक्षिप्त व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी को डंडों से पीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। पुजारी की चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख विक्षिप्त व्यक्ति भाग गया। ग्रामीण घायल पुजारी को किरतपुर सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

किरतपुर क्षेत्र के ग्राम ऊमरी स्थित मां काली के मंदिर में महाराज दयानन्द गिरी 20 वर्षों से पुजारी रहे। पूरा गांव पुजारी का सम्मान करता रहा है। उनका व्यवहार सबके लिये मृदभाषी रहा। उनकी आयु 70 वर्ष होगी। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे पुजारी दयानन्द गिरि मंदिर के पास बैठे थे। आरोप है कि तभी गांव निवासी शिव चरण सिंह सैनी (40 वर्ष) पुत्र निषा सिंंह सैनी ने महाराज दयानंद गिरी पर डंडे से कई प्रहार कर दिये। शोर सुनकर संजय, धर्म पाल और दयाराम आदि आ गए। लोगों को आता देख हमलावर भाग गया। गांव वाले पुजारी को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। आरोपी को गांव वालों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दिनदहाड़े हुई पुजारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव निवासी दयाराम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

हत्यारोपी शिवचरण नशे का आदी बताया जाता है। वह 24 घंटे नशे में धुत रहता है। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विक्षिप्त की तरह गांव में चारों ओर घूमता फिरता है। उसके परिवार में 3 पुत्र व दो पुत्रियां है। एक पुत्र और एक पुत्री विवाहित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उसकी हरकत ठीक नहीं थी। वह पत्नी और बच्चों से भी सुबह शाम मारपीट करता है। परिजनों ने भी गांव वालों को बताया कि शिवचरण का मानसिक संतुलन खराब है।

Posted in ,

Leave a comment