newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आने वाली कठिनाईयों का निराकरण करें जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही समस्याओं के समयपूर्वक और स्थाई निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें, परियोजना को पूर्ण मानक और निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाना आवश्यक है ताकि क्षेत्रवासियों को विकास का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट  परिसर स्थित सभागार में एनएच-119 के निर्माण में आ रही समस्याओं के निराकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चांदपुर कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग आयुष कुमार, तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग-119 नजीबाबाद बाईपास के किमी 105.423 से किमी 105.423 तक सडक़ निर्माण कार्य के अंतर्गत आने समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण करते हुए मार्ग का नवीनीकरण/चैड़ीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में उप निबन्धक, नजीबाबाद को निर्देश दिए कि धारा-3ए प्रकाशन 24 मई,21 से 03 वर्ष पूर्व बैनामों की प्रति सक्षम प्राधिकारी बिजनौर को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने मेरठ-नजीबाबाद के किमी 39.250 से किमी 86.590 का लेन चौडीकरण के निर्माण के सम्बन्ध में चकबन्दी अधिकारी, बिजनौर निर्देशित किया कि अधिग्रहण से प्रभावित ग्राम फरीदपुर काजी, कस्बा बिजनौर तथा फरीदपुर मीरा में प्रभावित खसरों की खसरा/खतौनी भूलेख पोर्टल पर फीड कराएं ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना को तेजी के साथ पूरा किया जा सके।

Posted in ,

Leave a comment