
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 बिजनौर के अध्यक्ष पद के लिए 03 जुलाई,21 को होने वाले मतदान एवं मतगणना सहित समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुरेन्द्र राम, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, शाखा उ0प्र0, शासन लखनऊ को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर भगवान शरण दास ने उक्त जानकारी दी। साथ ही बताया कि प्रेक्षक 02 जुलाई को बिजनौर पहुंचेंगे तथा स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रवास करेंगे।
Leave a comment