newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नजीबाबाद से गजरौला के लिए चलेगी ट्रेन

अम्बाला-बरौनी तथा लालकुंआ-अमृतसर का नजीबाबाद में रहेगा ठहराव

मुरादाबाद-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन में भी लेने होंगे एक्सप्रेस ट्रेन किराए के टिकट

एक्सप्रेस का किराया चुका कर यात्री करेंगे पैसेंजट्रेन का सफर!

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। रेलवे की ओर से काफी समय से रदद् चल रही दर्जनों ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरु कराए जाने को हरी झंडी दे दी गयी है। नजीबाबाद-गजरौला तथा मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच भी पूर्व में चलने वाली पैसेन्जर ट्रेनों का परिचालन शुरु किया जा रहा है परंतु उक्त ट्रेनों में यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा।

रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 04301 अप स्पेशल मुरादाबाद-सहारनपुर, ट्रेन संख्या 04302 डाउन स्पेशल सहारनपुर-मुरादाबाद, ट्रेन संख्या 04334 डाउन स्पेशल नजीबाबाद-गजरौला, ट्रेन संख्या 04333 अप स्पेशल गजरौला-नजीबाबाद ट्रेनों को एक जुलाई 21 से चलाया जाएगा। उक्त ट्रेनें पूर्व की तरह ही सभी स्टेशनों पर ठहराव के बाद गंतव्यों के लिए रवाना की जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन टिकट के हिसाब से किराया देना होगा, जिसके चलते पूर्व पैसेन्जर ट्रेनों में सफर कर छोटे स्टेशनों के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को महंगे किराए की मार झेलनी पड़ेगी। उधर ट्रेन संख्या 04534 डाउन हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल अम्बाला से छह अप्रैल से बरौनी के लिए चलायी जाएगी, जबकि  ट्रेन संख्या 04533 अप हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से अंबाला के लिए 08 जुलाई 21 से चलायी जाएगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04684 डाउन एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर से लालकुआं के लिए तथा ट्रेन संख्या 04683 अप एक्सप्रेस स्पेशल लालकुआं से अमृतसर के लिए दोनों दिशाओं से 10 जलाई 21 को चलायी जाएंगी। उक्त ट्रेनों का नजीबाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं से आवागमन करने के दौरान ठहराव रहेगा। ट्रेन संख्या 04534 डाउन हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल अम्बाला से बरौनी के लिए सप्ताह में दो दिन बुधवार व रविवार को चलेगी। जो कि रात्रि 10:35 बजे अंबाला से चलकर आगामी तिथि में रात्रि 01: 24 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी तथा दो मिनट के ठहराव के बाद रात्रि 01:26 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि ट्रेन संख्या 04533 अप हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से अंबाला के लिए सप्ताह में दो दिनों मंगलवार व शुक्रवार को चलायी जाएगी, जो कि रात्रि 23:21 बजे नजीबाबाद जंख्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर दो मिनट के ठहराव के बाद रात्रि 23: 23 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल रेल प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक रेलवे की ओर से इसके अलावा ट्रेन संख्या  04688 डाउन अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर से 07 जुलाई को, ट्रेन संख्या 04687 अप सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 08 जुलाई 21 को,  ट्रेन संख्या 04690 डाउन जम्मूतवी-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से 11 जुलाई को तथा ट्रेन संख्या 04689 अप काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल काठगोदाम से जम्मूतवी के लिए 13 जुलाई 21 को, ट्रेन संख्या 04694 डाउन एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से कानपुर के लिए 06 जुलाई को तथा 04693 अप एक्सप्रेस स्पेशल कानपुर से जम्मूतवी  के लिए  07  जुलाई 21  को, ट्रेन संख्या 04698 डाउन मोरध्वज एस्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से बरौनी के लिए 09 जुलाई को तथा ट्रेन संख्या 04697 अप मोरध्वज एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से जम्मूतवी 11 जुलाई 21 को, ट्रेन संख्या 04656 डाउन एक्सप्रेस स्पेशल श्री माता वैष्णों देवी कटरा से गाजीपुर सिटी के लिए 15 जुलाई को तथा ट्रेन संख्या 04655 अप एक्सप्रेस स्पेशल गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए 16 जुलाई 21 को एक बार फिर शुरु की जा रही हैं। हालांकि उक्त ट्रेनें नजीबाबाद रेलवे जंक्शन स्टेशन से बिना ठहराव के नान स्टाप गुजरेगीं।

Posted in ,

Leave a comment