
दूधिया हत्याकांड का तीसरा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। दो आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) हल्दौर थानांतर्गत खतापुर निवासी दूधिया राजवीर सिंह उर्फ बरम हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी विशेष उर्फ वीशू को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व गांव खतापुर निवासी दूधिया राजवीर सिंह उर्फ बरम की गांव मुकरपुर गदई की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित देवता के निकट सुबह के समय उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों को उसका शव पड़ा मिला था। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक को हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपियों को शीघ्र पकडऩे के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच में सामने महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि राजवीर सिंह की हत्या के पीछे अवैध संबंध मुख्य कारण रहा। युवती के भाई अनमोल ने अपने परिवार के भाईयों हिमांशु उर्फ छोटू व विशेष उर्फ वीशू के साथ मिलकर दूधिया राजवीर उर्फ बरम की हत्या योजनाबद्ध तरीके से तमंचे से उसके सिर में गोली मारकर कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। चार दिन पूर्व थाना निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ बालकिशनपुर चौराहे के पास से अनमोल व हिमांशु को पकडक़र उनका चालान कर दिया था। पुलिस ने उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस भी बरामद करने का दावा भी किया। इसके बाद पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी विशेष उर्फ वीशू की तलाश थी।
पैजनिया चौराहे के निकट से पकड़ा- पुलिस के अनुसार गांव पैजनिया चौराहे के निकट से शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे इस हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी विशेष उर्फ वीशू को भी घटना में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
Leave a comment