
लायन्स क्लब ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवा देने की सराहना की।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। डाक्टर्स-डे पर लायन्स क्लब नजीबाबाद की ओर से नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहना की गयी।
डाक्टर्स-डे पर गुरुवार की शाम लायन्स क्लब नजीबाबाद इकाई के पदाधिकारियों ने सदस्यों ने नगर के चिकित्सकों को सम्मान प्रतीक भेंट किए तथा उनकी ओर से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सलाह व परामर्श देने के लिए उनका धन्यवाद किया। लायन्स क्लब की ओर से डा. वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अतुल बहादुर सक्सेना, होम्योपैथी चिकित्सक डा. आमोद अरोड़ा, छाती रोग विशेषज्ञ डा. शरद माहेश्वरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विनोद चावला तथा डा. सुमित गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, सचिव गौर भूषण अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, विपुल सिंघल, मुकुल माहेश्वरी, कमलकांत वालिया, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Leave a comment