
बाइक चोरी का प्रयास करते रंगे हाथो दबोचा
आरोपी को धौलपूजा कर पुलिस को सौंपा
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद में एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े चोरी का प्रयास करने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।
शुक्रवार को नजीबाबाद नगर में स्टेशन रोड स्थित एक सैलून स्वामी की दुकान के बाहर खड़ी बाइक को एक युवक ने दिन दहाड़े चोरी करने का प्रयास किया। युवक की करतूत देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने आस-पड़ोस के लोगों से मोबाइल पर संपर्क साधकर उसकी घेराबंदी शुरु कर दी। बाइक को ले जाने का प्रयास करने के दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मास्टर चाबी और पासपोर्ट बरामद- युवक के पास से बाइक चोरी करने के लिए प्रयोग में लायी गई मास्टर चाबी भी बरामद की गई। युवक की पहचान उसकी जेब से मिले पासपोर्ट के आधार पर मो. अजीम पुत्र मो. तहसीम निवासी धनसीनी के रूप में हुई है। लोगों का मानना है कि आरोपी युवक से कड़ी पूछताछ के बाद क्षेत्र में हुई अन्य बाइक चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Leave a comment