newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अब बिना टेंशन कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

‘Emergency Data Loan’ की सुविधा

नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। जियो ने इस बार एक शानदार सर्विस Emergency Data Loan’ की शुरूआत की है। अगर आपका डेटा खत्म हो जाए तो आप तुरंत डेटा लोन ले सकते हैं। इसका पेमेंट बाद में किया जा सकता है।

jio offers 5gb data daily in rs 799 know more reliance jio offers at jio  com - Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, बस इतने में रोजाना मिलेगा 5 जीबी 4G  इंटरनेट डाटा

यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए काफी लाभदायक है, जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर तुरंत रिचार्ज नहीं कर पाते। यह एमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा ‘Recharge Now and Pay Later’ की फ्लैक्सिबिलिटी देता है। इसके तहत जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को 5 एमरजेंसी डेटा लोन पैक उधार पर लेने की अनुमति देगा, जिसमें 1GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 11 रुपए होगी।

फॉलो करें डेटा लोन की सुविधा के लिए ये स्टेप्स

1- MyJio App को ओपन करने के बाद पेज के टॉप लेफ्ट में दिए गए ‘menu’ पर जाएं।
2- इसके बाद मोबाइल सर्विस के भीतर दिए गए ‘Emergency Data Loan’ को सिलेक्ट करें।
3- अब एमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर दिए गए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
4- उसके बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
5- अब एमरजेंसी लोन का लाभ लेने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें।
6- इसके बाद एमरजेंसी लोन बेनिफिट एक्टिवेट हो जाएगा। नोट- लोन पर लिए गए एमरजेंसी डेटा का पेमेंट भी उसी पेज से किया जा सकता है।

Posted in ,

Leave a comment