
सांसद ने किया दो सड़कों का उद्घाटन
नजीबाबाद-बिजौरी-जट्टीवाला नौ किलोमीटर मार्ग है निर्माणाधीन
ग्राम कामराजपुर पहुंचकर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का किया उद्घाटन
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से दोयज वाली होते हुए वाया पुरनपुर-बिजौरी ग्राम जट्टीवाला मार्ग की चौड़ीकरण कराते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का नगीना सांसद गिरीशचन्द ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने ग्राम कामराजपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से जोडऩे वाली निर्माणाधीन सड़क का भी उद्घाटन किया।
रविवार को क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जट्टीवाला से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 स्थित दोयज वाली मंदिर को जोडऩे वाली निर्माणाधीन सड़क का उद्घाटन किया। उक्त मार्ग को पूरनपुर, बिजौरी होते हुए चौड़ीकरण कर ग्राम जट्टी वाला तक बनाया जा रहा है। जिसकी लम्बाई करीब नौ किलोमीटर तथा अनुमानित लागत लगभग सात करोड़ 84 लाख, 42 हजार रूपए है।
इस अवसर पर सहायक अभियंता आरसी वर्मा, बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर मुअज़्जम, बसपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर, जोनल कोआर्डिनेटर अखिलेश हितैषी, धनीराम सैनी, विधानसभा अध्यक्ष नजीबाबाद सुरेश रवि, इरशाद अहमद, हरज्ञान प्रजापति आदि मौजूद रहे। इसके साथ-साथ सांसद ने ग्राम कामराजपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से जोडऩे वाली निर्माणाधीन सड़क का भी सांसद ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराने की उनकी मंशा रही है। समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Leave a comment