बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। छत के रास्ते गोदाम में घुसे चोरों ने काउंटर में रखी ढ़ाई लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
नहटौर नगर के मोहल्ला तकियागढी पश्चिमी (ईदगाह) निवासी शाकिर अब्दुल्ला पुत्र स्व नूर अहमद पेंटर का कन्फेक्शनरी सामान का गोदाम नगर की सीमा पर स्थित ग्राम कासमपुर लेखराज में मन्दिर के सामने मार्ग पर स्थित है। रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत से जाल उठाकर गोदाम में प्रवेश किया और काउंटर के गल्ले में रखी ढ़ाई लाख की नकदी चुराकर ले गए। सुबह जब शाकिर अब्दुल्ला गोदाम पर पहुचा और काउंटर का गल्ला खुला देखा तो उसे घटना का पता चला। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोदाम पहुंचकर मौका मुआयना किया और चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।
——


Leave a comment