बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनिया चौराहे पर स्थित एक धर्मकांटे से चोरो ने मोबाइल उड़ा लिया। चोरी यह घटना पास में स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पैजनिया चौराहे पर गांव औलियापुर निवासी अबरार अहमद का धर्म कांटा व ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे अबरार अहमद का पुत्र फराज अहमद धर्म कांटे पर कुछ कार्य कर रहा था। इस दौरान दो चोर धर्मकांटे में रखा कीमती मोबाइल चोरी कर ले गए। घटना की सूचना तुरंत पैजनियां पुलिस चौकी में दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुट गई है।


Leave a comment